दुर्ग, 2 फरवरी 2020, ऋतंभरा साहित्य समिति के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आज ऋतंभरा साहित्य समिति की ओर से सांस्कृतिक भवन वार्ड क्रमांक 13 जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में आयोजन किया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर शर्मा शिक्षाविद एवं साहित्यकार, विशेष अतिथि जितेंद्र कुशवाहा साहित्यकार, विशिष्ट अतिथि निश्चय बाजपेई साहित्यकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे.
बता दे सितंबर का साहित्य समिति साहित्य के क्षेत्र में 1986 से अनवरत कार्यरत है. समिति की ओर से साहित्य में विशेष योगदान के लिए चर्चित लघुकथाकार आलोक सातपुते को वर्ष 2020 का ऋतंभरा साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रायपुर भिलाई और दुर्ग जिले के प्रतिष्ठित एवं नवोदित साहित्यकार उपस्थित थे.
बता दें कि आलोक सातपुते राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने आलेख के लिए चर्चित हैं इन्होंने हिंदी अंग्रेजी उर्दू सहित कई भाषाओं में अपने लेख लिखे है. आलोक सातपुते पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत हैं.
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर