रायपुर, 28 दिसंबर 2019। रोजगार तो रोजगार होता है बेरोजगार के लिए तो नौकरी ही जरुरत है फिर वो कही भी हो. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ा अवसर दिया जा रहा है। 30 दिसंबर सोमवार को रोजगार कार्यालय रायपुर पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर रायपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा
प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन रायपुर की अधिकृत संस्था प्लेसमेंट एजेंसी, मेसर्स एटूजेड इंटरप्राइजेस प्रा.लिमि. द्वारा मुख्य विक्रयकर्ता एवं बहुउद्देशीय कर्मचारियों के लगभग 460 पदों पर केवल पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवास प्रमाण-पत्र धारी योग्य आवेदकों, जिनकी आयुसीमा न्यूनतम 21 वर्ष हो की भर्ती की जानी है। आठवीं, बारहवीं एवं स्नातक (कंप्यूटर कार्य में दक्ष) आवेदक इन पदों पर अपना आवेदन प्लेसमेंट कैंप के लिए निर्धारित दिवस, समय एवं स्थान पर स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में सम्पर्क कर सकते है।
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस विभाग में विजेता ,एसडीओपी विकास पाटले के अनूठी पहल की सर्वत्र सराहना
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…