बिलासपुर, 25 फरवरी 2020. जिला मुख्यालय से लगे कोनी अंतर्गत तुर्काडीह में सोमवार को उपसरपंच का चुनाव हारने पर प्रत्याशी ने पंचों को हराने की बात पर साथियों के साथ मिलकर पीट दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। कोनी पुलिस के अनुसार संतोष पिता लखनलाल पटेल ग्राम तुर्काडीह के सरपंच हैं। सोमवार को गांव के पंचायत भवन में उपसरपंच का चुनाव हुआ, जिसमें प्रत्याशी के रूप में पंच संजय सांडे और उत्तरा माथुर के बीच मुकाबला था।
मतदान के बाद दोपहर 2 बजे मतों की गिनती हुई, जिसमें संजय सांडे को 8 और उत्तरा को 5 मत मिले। चुनाव हारने पर उत्तरा माथुर पंचायत भवन से बाहर निकला और अपने साथी कमल माथुर, प्रदीप, बालकदास, जितेन्द्र, रवि, नरेन्द्र, सुमित, को मोबाइल पर कॉल कर पंचायत भवन के बाहर बुलवाया। स्कार्पियों से उत्तरा के साथी पहुंचे और चुनाव में हराने की बात पर पंच रामस्नेही पटेल, हीरालाल, सत्यनारायण पटेल और संतोष पर लाठी से हमला कर दिया। मारपीट में चारों को चोट लगी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..