नई दिल्ली, 17 फ़रवरी 2020. कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन एअर इंडिया ने हवाई यात्रियों के लिए एक खास ऑफर निकाला है.एयर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर इस ऑफर के बारे में जानकारी दी है. इसके तहत आप सिर्फ 799 रुपये में हवाई सफर का मजा उठा सकते हैं. इसके अलावा 4,500 रुपये में विदेश जा सकते हैं. टिकट बुक करने का आखिरी मौका आज है, यानी आप 17 फरवरी की रात 11.59 बजे तक टिकट बुक कर सस्ती हवाई यात्रा का लुत्फ ले सकते हैं. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में.
सेल के तहत खरीदे गए टिकटों पर आप 18 फरवरी 2020 से 30 सितंबर 2020 तक यात्रा कर सकते हैं. ध्यान रहे कि यह ऑफर सऊदी अरब के लिए लागू नहीं है. साथ ही टिकट बुक कराने पर भी बैगेज से जुड़े पुराने नियम ही लागू होंगे. वहीं चेंज और कैंसिलेशन चार्ज भी नियमों के मुताबिक ही हैं.
एअर इंडिया ने यात्रियों को 799 रुपये की शुरुआती कीमत पर देश में घूमने के लिए टिकट दे रही है. वहीं आप मात्र 4,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के लिए टिकट बुक करा सकते हैं. इकोनॉमी क्लास के टिकटों पर यह विशेष छूट है. टिकट की बुकिंग एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, बुकिंग ऑफिस और ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट्स से कर सकते हैं
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..