नई दिल्ली, 18 मार्च 2020. चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस संक्रमण दुनिया परेशान है. इसी बीच चीन के शोधकर्ताओं ने इस पर शोध किया है. इसमें उन्होंने दावा किया है कि आखिर कोरोना वायरस संक्रमण और उससे होने वाली मौत का खतरा किस ब्लड ग्रुप के लोगों को अधिक है? चीन का यह शोध पत्र medrxiv जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
डेली मेल के अनुसार चीन की सरकारी लैबोरेटरी ऑफ हीमेटोलॉजी के शोधकर्ताओं ने यह शोध किया है. इसमें उन्होंने पाया कि ए ब्लड टाइप (A+, A-) के ग्रुपों में कोरोना वायरस के संक्रमण का सर्वाधिक खतरा है. उनके अनुसार इन ब्लड ग्रुप के लोगों में कोरोना के कारण मौत का खतरा भी सर्वाधिक है. जबकि ओ ब्लड टाइप के ग्रुपों में इसका खतरा कम है. खबर के अनुसार यह शोध वुहान के लोगों पर किया. शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस से संक्रमित वहां के 2,173 लोगों पर यह शोध करने का दावा किया है. इनमें से 206 लोगों की मौत भी हो चुकी है. ये सभी हुबेई के 3 अस्पतालों में भर्ती थे.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..