दिल्ली (सुयश ग्राम) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक बार फिर से सोशल मीडिया के जरिए मदद देकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने फिलीपींस की राजधानी मनीला में एक कश्मीरी छात्र की मदद तो की, लेकिन पहले उसे जो समझाइश दी, उसके बाद से सोशल मीडिया पर इसकी लगातार चर्चा हो रही है. दरअसल विदेश मंत्री ने पहले मदद मांगने वाले छात्र को मदद देने से इनकार कर दिया. उन्होंने उससे कहा, पहले अपनी प्रोफाइल ठीक करो.
उन्होंने लिखा, अगर आप जम्मू कश्मीर राज्य से हैं तो आपको जरूर मदद मिलेगी. लेकिन आपकी प्रोफाइल कहती है कि आप इंडियन ऑक्यूपाइड कश्मीर से हैं. भारत में ऐसी कोई जगह नहीं है. इसके बाद उस छात्र ने अपनी प्रोफाइल सही की. उसने लिखा, मैं, जम्मू-कश्मीर से हूं. यहां फिलीपींस में मेडिसिन कोर्स कर रहा हूं. इसके जवाब में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा, मुझे खुशी है कि आपने अपनी प्रोफाइल सही कर ली. इसके बाद सुषमा स्वराज ने मनीला में इंडियन एंबेसी को टेग करते हुए उस शख्स की मदद के लिए कहा. जब उसने अपनी प्रोफाइल ठीक कर ली, तब सुषमा स्वराज ने उसकी मदद के लिए फिलीपींस में इंडियन एंबेसी से कहा.
दरअसल गुरुवार को एक छात्र ने ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी. उसने लिखा ‘मेम, मैं एक छात्र हूं. मुझे आपकी मदद की जरूरत है. मेरा पासपोर्ट डेमेज हो गया है. मैं अपने घर भारत वापस लौटना चाहता हूं. मेरी तबीयत भी अच्छी नहीं है.’ इसके बाद सुषमा स्वराज ने भी उसका जवाब ट्विटर पर ही दिया.
More Stories
अच्छी पहल: राजस्व अधिकारियों द्वारा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड केअर यूनिट को दिया दान… समाज को दिया सन्देश
बिग ब्रेकिंग न्यूज़: फिर से कप्लीट लॉक डाउन शुरू। …. कलेक्टर ने किया घोषणा,… 6 अप्रैल से 14 तक जिला होगा कंपलीट लॉकडाउन … आदेश हुआ जारी…
छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीनेशन की दो डोज लगवाने के बाद भी जांजगीर कलेक्टर फिर हुए पॉजिटिव; कलेक्टर ने ट्वीट कर कही ये बात….