कांकेर। कोरर थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्री में बुधवार की सुबह एक सरफिरे ने स्कूल जा रही एक छात्रा पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छात्रा अपने घर से पैदल स्कूल की ओर जा रही थी। इसी बीच बाइक से दो युवक वहां पहुंचे। पीछे बैठे हुए युवक ने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। उसने लगातार छात्रा चाकू से कई वार किए।
इससे छात्रा वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी। दोनों आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। इसी बीच लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस और एंबुलेंस जब तक घटना स्थल पर पहुंच पाती, छात्रा ने दम तोड़ दिया था।
उधर पुलिस ने लोगों द्वारा आरोपी के बताए गए हुलिए के आधार पर भानबेड़ा के रहने वाले विष्णु नुस्र्टी नामक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में यह बात भी सामने आ रही है कि यह प्रेमप्रसंग का मामला हो सकता है।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर