भोपाल। एसजी न्यूज़। चुनावी वर्ष में मानसून के साथ सरकारों ने भी घोषणाओं की झड़ी लगा रही हैं। शिक्षाकर्मियों के संविलियन के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने परिवार की मुखिया की मौत पर चार लाख का मुआवजा देगी। इसकी घोषणा खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। भोपाल में एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज ने कहा कि ‘अगर परिवार के मुखिया की 60 वर्ष की उम्र से पहले मौत होती है तो परिवार को दो लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं अगर परिवार के मुखिया की मौत सड़क हादसे में होती है तो चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा।’
उन्होंने आगे कहा कि ‘गरीबों से अब 200 रुपये प्रति माह लिया जाएगा बिजली का बिल और इसके साथ ही गरीबों को पिछले बिजली के बिलों में छूट दी जाएगी।’ बता दें कि इस साल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में शिवराज द्वारा की गई यह घोषणाएं चुनाव से पहले भाजपा सरकार के लिए अहम साबित हो सकती हैं और वह भी ऐसे समय में जब भाजपा सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही है।
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस विभाग में विजेता ,एसडीओपी विकास पाटले के अनूठी पहल की सर्वत्र सराहना
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…