रायपुर (सुयश ग्राम) छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड कालोनी पिरदा, रायपुर से लगे अवैध तीन डामर प्लांट दिन रात प्रदूषण फैला रहे हैं इस इलाके के रहवासी परेशान होकर सभी जगह शिकायत कर रहे है. छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से शिकायत करने पर मंडल के अधिकारी निरीक्षण करने पहुचे. वहा पर लगे उद्योग -1. मेसर्स बंका कंस्ट्रक्शन 2. मेसर्स तुलसी प्लांट (गुलाब जैन) 3. मेसर्स रायपुर कंस्ट्रक्शन (असगर अली) का निरिक्षण करने पर पाया कि ये तीनो अवैध रूप से बिना पार्यावरण अनुमति के ही चल रहे हैं, आश्चर्य की बात है कि शहर में ही बिना पार्यावरण अनुमति के तीनो प्लांट चल रहे थे किन्तु आज तक किसी की नजर नहीं पड़ी? या फिर राजनैतिक दवाव में कोई कार्यवाही नहीं हो रही थी. पार्यावरण संरक्षण मंडल ने छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को तीनो प्लांट के बिजली काटने का आदेश जारी दिया है, उक्त आदेश छत्तीसगढ़ स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को प्राप्त भी हो चूका है. इस बात की पुष्टि संबधित क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री श्री सतीश शर्मा ने की है. किन्तु अभी तक किसी भी प्लांट का बिजली कनेक्शन नहीं काटा गया है. सवाल यह है कि क्या विद्युत विभाग किसी के दवाब में कार्यवाही नहीं कर रहा है या कोई और परेशानी है?
Spread the love
More Stories
अच्छी पहल: राजस्व अधिकारियों द्वारा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड केअर यूनिट को दिया दान… समाज को दिया सन्देश
बिग ब्रेकिंग न्यूज़: फिर से कप्लीट लॉक डाउन शुरू। …. कलेक्टर ने किया घोषणा,… 6 अप्रैल से 14 तक जिला होगा कंपलीट लॉकडाउन … आदेश हुआ जारी…
छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीनेशन की दो डोज लगवाने के बाद भी जांजगीर कलेक्टर फिर हुए पॉजिटिव; कलेक्टर ने ट्वीट कर कही ये बात….