रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत के साथ ही घोषणाओं पर अमल करने की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य सरकार के सहकारिता विभाग ने किसानों की कर्जमाफी की कांग्रेस की घोषणा को ध्यान में रखते हुए कर्ज का हिसाब किताब मांगा है।
सहकारिता विभाग ने बुधवार को संचालक संस्थागत वित्त, राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के प्रबंध संचालक और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक को परिपत्र जारी कर किसानों के कर्ज की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।
इस परिपत्र में कहा गया है कि कांग्रेस ने अपने जन घोषणापत्र में सरकार बनने के दस दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की है।
इस घोषणा की पूर्ति के लिए किसानों की ऋण माफी योजना तैयार किया जाना है। इसलिए आपके अधीन कार्यरत बैंकों ने किसानों को 30 नवंबर तक की स्थिति में किसानों को जो ऋण बांटा है उसके अवशेष की स्थिति लौटती डाक से उपलब्ध कराएं।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर