बिलासपुर, 28 जनवरी 2020. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने मेसर्स हरिओम राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड की संपत्ति को कुर्क कर लिया है. कंपनी पर 81 करोड़ 95 लाख रुपये का कर बकाया था. जानकारी के मुताबिक मस्तूरी दर्रीघाट में संचालित मेसर्स हरिओम राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड पर आयकर का 81 करोड़ 95 लाख रुपये बकाया है. नोटिस जारी कर विभाग ने कंपनी को तय समय में कर जमा करने कहा था, लेकिन कंपनी लम्बे समय से नोटिस का कोई जवाब नहीं दे रही थी.
कंपनी को ओर से जवाब नहीं मिलने पर बिलासपुर आयकर आयुक्त की टीम ने बीते सोमवार को मुनादी कर राइस मिल के अचल सम्पत्ति को कुर्क कर लिया. बताया जा रहा है कि कंपनी के पर बैंकों का भी कर्ज बकाया है. नोटिस चस्पा कर पंजाब नेशनल बैंक ने भी कंपनी को डिफॉल्टर घोषित किया है. लंबे समय से बैंकों की किश्त भी जमा नहीं कराई गई है, जिसके कारण कार्रवाई की गई है.
आयकर विभाग बिलासपुर के अंजनी कुमार सिंह का कहना है कि लंबे समय से कर का भुगतान नहीं किए जाने के कारण विभाग ने कार्रवाई की है. संपत्ति कुर्क किए जाने के बाद अब आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मेसर्स हरिओम राइस मिल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सुभाष अग्रवाल और बन्दिता गोयल हैं, जो राजकिशोर नगर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.