रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनते ही जन घोषणा पत्र के अनुसार पुलिस कर्मियों की लंबित मांगों को पूरा करने की तैयारी कर ली गई है। पीएचक्यू ने गुरुवार को सभी स्पेशल डीजी और एडीजी को पत्र जारी कर पुलिस सुधार से संबंधित घोषणा के क्रियान्वयन के लिए लंबित मांगों के प्रस्ताव मांगे हैं।
संभावना जताई जा रही है कि शपथ ग्रहण के बाद सरकार तृतीय व चतुर्थ वर्ग के पुलिस कर्मियों को वीकली ऑफ, वेतन, भत्ते में वृद्धि, पदोन्नाति, पेट्रोल और किट भत्ता आदि सौगात देने की घोषणा कर सकती है।
दूसरी ओर कांग्रेस के घोषणा पत्र को भी मंत्रालय मंगवा लिया गया है। सरकार बनते ही सभी विभाग घोषणा पत्र के बिन्दुओं पर कार्य करने लगें, इस आशय के निर्देश भी जारी कर दिए गए है।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर