रायपुर (सुयश ग्राम) छत्तीसगढ़ संचार क्रांति योजना (स्काई) के अंतर्गत राज्य के हितग्राहियों को स्मार्ट मोबाईल फोन प्रदान करने के लिए बड़ी कार्ययोजना बनाई गई है। योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य शासन और केन्द्र शासन के विभिन्न विभागों की भूमिका और जिम्मेदारी तय की गई है। मंत्रालय (महानदी भवन) नया रायपुर में मुख्य सचिव श्री अजय सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में राज्य शासन के विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में बताया गया कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना छत्तीसगढ़ संचार क्रांति के तहत राज्य के स्कूल कॉलेजों के विद्यार्थियों और अन्य लाभार्थियों को स्मार्ट मोबाईल फोन उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए राज्य शासन के विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। जिसमे योजना का प्रचार-प्रसार एवं ब्रॉडिंग का कार्य जनसम्पर्क विभाग को सौपा गया है विभागों द्वारा हितग्राहियों को दिए जाने वाले स्मार्ट फोन मरम्मत के लिए प्रशिक्षण और कार्यशाला के आयोजन का कार्य भी किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग लाभार्थियों के चयन में सहयोग करेगा। यह विभाग संचार क्रांति योजना के तहत सभी विभागों के साथ समन्वय कर योजना को क्रियान्वित करने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन कुमार सिंह, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव श्री अमिताभ जैन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव श्री संजय शुक्ला और जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव श्री राजेश सुकुमार टोप्पो, चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..