रायपुर । एसजी न्यूज़। 2500 वर्ष पूर्व लिखे अर्थशास्त्र मंे उल्लेखित है “हाथी मानव के दोस्त रहे है; फिर भी वन-हाथी और मानव व्यवस्था/बस्ती दोनों बिना किसी टकराव के नहीं रह सकते।” हाथियों के अस्तित्व को हमें अगर रखना है तो मानव-हाथी द्वन्द्व (Human Elephant Conflict-HEC) का कम करने का प्रयत्न करते रहना पडे़गा।
मानव-हाथी द्वन्द्व कम करने के प्रयत्न करने के लिये रायपुर निवासी नितिन सिंघवी ने प्रधान मुख्य वन सरंक्षक (वन्यप्राणी) को सुझाव प्रेषित किया है कि “सफेद और चमकदार चीजें हाथियों को आकर्षित करती है जबकि काला और गहरे हरे रंग के निर्माण प्रतिरक्षा (Immunity) का लाभ उठाते हैं।”
सुझाव के अनुसार मानव-हाथी द्वन्द्व वाले क्षेत्रों में ग्रामीणों के निवासों सहित सभी भवन-मकानों को काले रंग अथवा गहरे हरे रंग से पुतवाने से यह द्वन्द्व कम हो सकता है। इसी के साथ ग्रामीणों को सफेद तथा चमकीली वस्तुएंे जैसे कपड़े, वाहन इत्यादि का उपयोग न करने की सलाह दी जानी चाहिये। शासन द्वारा मानव-हाथी द्वन्द्व क्षेत्रों में बटाई जा रही साड़ियों को गहरे हरे रंग की बटाई जा सकती है। मानव-हाथी द्वन्द्व के क्षेत्रों में मकान को क्षति पहुचांकर अन्न खाने की घटनाऐं तभी कम हो सकती हैं, जब तक कि उन क्षेत्रों के ग्रामीण अन्न को तलघर में Air Tight होने वाले प्लास्टिक के डिब्बों या कोठियों में रखना नहीं चालू करें। विभाग द्वारा मानव-हाथी द्वन्द्व क्षेत्रों में 20-20 KG अन्न भंडार करने वाले प्लास्टिक के डिब्बे आवश्यकतानुसार बंटवाये जा सकते है साथ ही तहखाने/तलघर बनाने की तकनीकी बताई जा सकती है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..