तकनीक, 27 जनवरी 2020, पिछले हफ्ते यह खबर आई थी कि एमेजॉन के बॉस (Jeff Bezos) का वॉट्सऐप हैक कर लिया है। खबर थी कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने बेजोस का फोन हैक करवाया है। अब इस बात की सच्चाई क्या है यह तो कोई नहीं जानता लेकिन इतना जरूर है कि फेसबुक और वॉट्सऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी कमजोर है। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो। यह लगातार हो रहा की व्हाट्सप्प हैक हो रहा इसकी कई बार खबर भारत में भी आ चुकीं है.
वॉट्सऐप की सिक्योरिटी में खामी होने का नुकसान 1.6 अरब यूजर्स को उठाना पड़ सकता है, जिसमें एक आप भी हो सके हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉट्सऐप सिक्योर रहे और कोई उसे हैक ना कर सके तो आपको उसकी सेटिंग में कुछ खास बदलाव करने की जरूरत है।
ऐसे करे अपने व्हाट्सअप की सुरक्षा
- सबसे पहले आप अपने फोन का वॉट्सऐप ओपन करें। इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करे।
- फिर अकाउंट पर क्लिक करें।
- इसके बाद टू-स्टेप वैरिफिकेशन (Two-step Verification) का विकल्प नजर आएगा। इस पर क्लिक करके इसे एनेबल (Enable) कर सकते हैं।
- इससे आप 6 अंकों का एक पिन (PIN) क्रियेट कर सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि किसी भी नए फोन में वॉट्सऐप की सेटिंग करते हुए इस पिन की जरूरत होगी। यह पिन उस वैरिफिकेशन कोड और SMS से अलग होगा जो वॉट्सऐप सेटअप के दौरान आता है।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड के जरिए पिन क्रियेट करने के बाद आपके पास ईमेल एड्रेस लिंक करने का ऑप्शन होगा। अगर आप कभी अपना पिन भूल जाते हैं तो वॉट्सअप आपके मेल पर वेरिफिकेशन लिंक भेज सकता है।
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.