राजनांदगांव। जिलापंचायत राजनांदगांव के सीईओ का रास्ता रोकने पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 17 सदस्यों पर जिला पंचायत आईएएस सीईओ चंदन कुमार की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा और उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वैष्णव सहित 17 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
सीईओ चंदन कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 147,186 और 341 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जिला पंचायत की सामान्य सभा का बहिष्कार कर सीईओ चंदन कुमार का घेराव और रास्ता रोकना जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों को भारी पड़ गया।
गुरूवार की शाम चार बजे से जिला पंचायत दफ्तर के सामने शुरू हुआ धरना प्रदर्शन रातभर जारी रहा। शुक्रवार की सुबह कांग्रेस नेताओं के हस्तक्षेप के बाद धरना प्रदर्शन भी समाप्त हो गया है लेकिन गुरूवार को सीईओ चंदन कुमार का रास्ता रोकने के मामले में कोतवाली पुलिस ने सीईओ की शिकायत पर जिला पंचायत अध्यक्ष चित्रलेखा वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य खगेश ठाकुर, यशोदा वर्मा, भुनेश्वर बघेल, क्रांति बंजारे, सोनुराम साहू, मुरली वर्मा, महेन्द्र यादव, अबी सोमेश्वर वर्मा, रामछन्नी बाई चंद्रवंशी, छन्नी साहू, कमला देवी पिस्दा, कविता राणा, अलका श्रीवास्तव के अलावा डोंगरगांव जनपद पंचायत की अध्यक्ष प्रीति भेलस साहू और मानपुर जनपद की अध्यक्ष सुखम बाई के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने अपराध कायम किया है।
सीईओ ने पुलिस को बताया कि वे शासकीय कार्यवश कलेक्टोरेट जा रहे थे लेकिन कांग्रेस नेताओं ने उन्हें रोककर शासकीय कार्य में बाधा डाली है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..