रायपुर। डीएम अवस्थी को छत्तीसगढ़ का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। उनसे पहले एएन उपाध्याय यह पद संभाल रहे थे। अवस्थी इससे पहले विशेष महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन का पद संभाल रहे थे।
गृह विभाग ने आज इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की बागडोर संभालते ही पुलिस महकमे में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि डीजीपी बदला जाएगा।
डीएम अवस्थी 1986 बैच के IPS अफसर हैं। पिछले दिनों हुए चार आईपीएस के फेरबदल में अवस्थी को एसीबी और ईओडब्ल्यू का चीफ बनाया गया था। बुधवार को ही उन्होंने अपना चार्ज भी ले लिया था। अब उन्हें राज्य का नया डीजीपी बनाया गया है।
डीएम अवस्थी को हाउसिंग कारपोरेशन से मुक्त किया गया है। उनके पास नक्सल ऑपरेशन के साथ-साथ एसआईबी, एसीबी और इओडब्ल्यू का भी चार्ज होगा।
वहीं 1985 बैच के आईपीएस एएन उपाध्याय को पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध संचालक का जिम्मा दिया गया है।
वहीं छत्तीसगढ़ को आठ नए आइपीएस मिले हैं। इनमें तीन छत्तीसगढ़ के मूल के हैं। यह राज्य के लिए अब तक रिकार्ड है। इससे पहले कभी इतनी बड़ी संख्या में डायरेक्ट आइपीएस राज्य को नहीं मिले थे।
अफसरों के अनुसार छत्तीसगढ़ आने वाले नए आइपीएस के अफसरों में यूपीएससी में170वीं रैंक पाने वाले जितेंद्र यादव, 203वीं रैंक हासिल करने वाली अंकिता शर्मा और 571वीं रैंक हासिल करने वाले योगेश पटेल शामिल हैं। तीनों ही छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं।
इसके अलावा 193वीं रैंक हासिल करने वाले दिल्ली के अन्जेनया वार्षेन्य, 219 वीं रैंक हासिल करने वाले महाराष्ट्र के स्मित लोढ़ा, 228वीं रैंक हासिल करने वाले बिहार के पुष्कर शर्मा , 624वीं रैंक हासिल करने वाले तेलंगाना के येडावेल्ली अक्षय, 779वीं रैंक हासिल करने वाले महाराष्ट्र के चवन किरण गंगाराम शामिल हैं।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर