दिल्ली डेस्क। एसजी न्यूज। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रविवार की सुबह एक ही परिवार के 11 सदस्यों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस जांच कर रही है। अभी यह साफ नही हुआ है कि यह पूरा मामला आत्महत्या का है या हत्या का फिलहाल अब तक इस कांड में ये तथ्य सामने आए हैं-
* मृतकों में 7 महिलाएं और 4 पुरुष सदस्य शामिल हैं।
* राजस्थान का रहने वाला है परिवार।
* बुराड़ी के संत नगर में गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल के सामने गली नंबर 2 में स्थित अपने घर में 22-23 साल से रह रहा था परिवार।
* 11 लोगों के परिवार में एक बुजुर्ग मां और उनके दो बेटों ललित और भूपी का परिवार शामिल है।
* बुजुर्ग महिला की 58 साल की विधवा बेटी भी रहती थी साथ. उसकी भी लाश मिली है।
* बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या की गई है।
* जबकि परिवार के शेष 10 सदस्यों की लाश मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रस्सी से लटकती मिली।
* कुछ लोगों के हाथ-पैर बंधे हुए मिले, जबकि कुछ लोगों की आंखों पर पट्टी भी बंधी हुई थी।
* बुज़ुर्ग़ महिला के 58 साल की बिधवा बेटी भो साथ रहती थी, उसकी भी लाश मिली।
* बुजुर्ग महिला का तीसरा बेटा दिनेश सिविल कांट्रैक्टर है और चित्तौड़गढ़ में रहता है, घटना के समय भी दिनेश चित्तौड़गढ़ में ही है।
* बुजुर्ग महिला का एक बेटा दूध और प्लाईवुड की दुकान करता था, जबकि दूसरा बेटा किराने की दुकान चलाता था।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..