रायपुर, 20 फ़रवरी 2020, पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को केंद्र सरकार ने एक और बड़ा झटका दिया है. दरअसल, गैस के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर 150 रुपये तक महंगे हो गए हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 14 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के दाम 144.50 रुपये बढ़ गए हैं. अब दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर 858.50 रुपये में मिलेंगे.
अगर चेन्नई की बात करें तो यहां बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 147 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और यह 881 रुपये पर बिक रहा है. इस साल दूसरी बार है जब रसोई गैस के दाम बढ़े हैं. इससे पहले 1 जनवरी से गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया गया था.
दो महीने में 200 का बोझ
दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए 695.00 रुपये चुकाने पड़ते थे. कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपये था. वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 665.00 और 714.00 रुपये था. जाहिर सी बात है कि सिर्फ दो महीने के भीतर आम लोगों की जेब पर 200 रुपये तक का बोझ बढ़ गया है.
छत्तीसगढ़ में 148 बढा दाम अब मेलिगी 936
प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रसोई गैस की कीमत पहले 788 रूपये थी. 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए अब नया दाम बढ़ने के बाद रायपुर में रसोई गैस सब्सिडी वाली 936 रूपये में मिलेगा।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..