दुर्ग। एसजी न्यूज। रितेश तिवारी। अभी तक आप सब ने सुना होगा, देखा भी होगा कि नकली नोट छापे जाते है लेकिन राशन कार्ड भी नकली छपने लगे ये नही सुना होगा तो अब सुन लीजिए दुर्ग में खाद्य विभाग की साइट हैक कर के या यूं कहे कर्मचारियों की मिलीभगत से आईडी पासवर्ड का मिस यूज किया जा रहा है । ऑनलाइन फार्म भरने के समय लगभग 200 लोगो के नाम जोड़े गए जो पात्र नही थे । और तो और उन्हें नकली राशन कार्ड प्रिंट कर के दिया भी गया। जो फर्जी राशन कार्ड बनाये गए उन्हें देख कर न राशन दुकान वाला समझ सकता न अधिकारी की यह फर्जी हो सकता है । लगभग 20 महीना पहले भी इसी तरह आईडी पासवर्ड का मिसयूज किया गया था और हजारो की संख्या में राशन कार्ड बनाये गए थे। तत्कालीन कलेक्टर आर संगीता ने सभी कार्डो को निरस्त कर के अपराध दर्ज करने की बात कही थी लेकिन आज तक कुछ नही हुआ। रायपुर संचनालय अभी भी जांच कर रहा है।
पासवर्ड हुआ हैक
जिले के खाद्य अधिकारी सीपी दीपांकर कहते है आईडी पासवर्ड हैक हुआ है नकली राशन कार्ड बनाये गए है उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है जैसा निर्देश मिलेगा कार्यवाही की जाएगी। पिछली बार कैसे हैक हुआ इसकी जानकारी नही है और फिलहाल कोई जांच नही चल रही है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..