रायपुर। घर से बाहर निकल पिकनिक स्पॉट पर जश्न मनाने की लोगों में मची होड़ के बीच पर्यटन विभाग ने अभी से हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया है। विभाग के सभी रिसॉर्ट अभी से बुक हो गए हैं। विभाग भी अपने पर्यटक स्थलों को नववर्ष के स्वागत के लिए तैयार कर रहा है।
राज्य भर में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पर्यटन विभाग के रिसॉर्ट आदि आनलाइन बुकिंग के जरिए बुक हो चुके हैं। नववर्ष का जश्न मनाने के लिए लोग 30 दिसंबर से ही इन स्थानों पर पहुंच जाएंगे। अधिकांश रिसॉर्ट तीन दिन के लिए बुक किए गए है।
पर्यटन विभाग को इस वर्ष नववर्ष के जश्न से अधिक आय की संभावना है। धमतरी का गंगरेल, सरोधा दादर, चित्रकोट, अचानकमार सहित सभी रिसॉर्ट हाउस फुल हो चुके हैं। आलम यह है कि पर्यटन विभाग आनलाइन बुकिंग के कारण किसी को एक कमरा कहीं नहीं दे पा रहा है।
गंगरेल में वाटर स्पोर्ट्स को तथा सरोधा दादर में एडवेंजर की टीम पर्यटन विभाग और ही बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने की रणनीति बना रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ा जा सके।
पर्यटन मंडल छत्तीसगढ़ की जनसंपर्क अधिकारी डॉ.शुभ्रा चतुर्वेदी का कहना है कि इस बार अधिक लोग घरों से निकल नववर्ष का स्वागत करना चाहते हैं। यही कारण है कि पर्यटन विभाग के सभी रिसॉर्ट बुक हो गए हैं।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर