महासमुंद, 28 जनवरी 2020. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में मंगलवार को मतदान किया गया. मतदान के लिए सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक समय सीमा तय की गई थी. तय सीमा में महासमुंद जिले के एक पोलिंग बूथ में भारी लापरवाही सामने आई है. वोटिंग के दौरान ही पोलिंग बूथ पर बैलेट पेपर खत्म हो गए. इसके चलते 1 घंटे से ज्यादा समय तक वोटिंग थमी रही. इस लापरवाही के चलते पोलिंग बूथ पर वोटिंग की समय सीमा बढ़ानी पड़ी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद के बसना विकास खंड के कुदारीबाहरा में लापरवाही देखने को मिली. चुनाव प्रक्रिया के बीच में ही यहां बैलेट पेपर खत्म हो गया. इसके चलते मतदान को रोकना पड़ा. इसके बाद आनन-फानन में अधिकारियों ने बैलेट पेपर की व्यवस्था की. रिटर्निंग अधिकारी सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. कुदारीबाहरा पोलिंग बूथ रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि समय सीमा 3 बजे समाप्त होने के बाद भी वहां 1 घंटा 15 मिनट का अतिरिक्त समय वोटिंग के लिए दिया गया है.
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा