बालोद। एसजी न्यूज। डिलेश्वर देवांगन। लोहरा नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई है जब एक महिला की लाश तालाब के किनारे मिली, लोगों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी।
जिला मुख्यालय बालोद से 17 किलोमीटर लोहारा के टिकरापारा में तालाब के किनारे एक कचरे के ढेर में महिला का शव मिला। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर मुआयना किया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका 30 वर्षीय जयंती बाई का अनबन उनके पति पारस राम के साथ पिछले कई दिनों से चल रहा था। जिसके कारण वह अपने पति से दूर अपने मायके सतनामी पारा लोहारा में रहती थी।
पूरे मामले में अनुराग झा, डीएसपी मुख्यालय बालोद ने कहा कि लोहारा निवासी 30 वर्षीय जयंती नामक महिला के लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली। डेड बॉडी का ऊपरी अवलोकन करने से हत्या का मामला लग रहा है। पूरी बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। वह रात में अपने पति के साथ निकली थी और आज सुबह से उनके पति का अता पता नहीं मोबाइल भी बंद है जिससे पहला शक उनके पति पर है, आगे की जांच जारी है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..