सूरजपुर (सुयश ग्राम)- उप संचालक पशुधन विकास विभाग सूरजपुर के द्वारा 1 अप्रेल 2014 से 31 दिसम्बर 2017 तक के वेक्सीन क्रय एवम भुगतान के संबंध में आरटीआई से जानकारी प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग में जमकर अनियमितता की गई है. अधिवक्ता डी. के सोनी ने बताया कि आर.टी.आई से प्राप्त दस्तावेजों से पता चला कि उप संचालक पशुधन विकास विभाग सूरजपुर द्वारा वैक्सीन हेतु अधिकतर क्रय आदेश किसी अन्य फर्म को दिया गया है और भुगतान किसी दूसरे फर्म को कर दिया गया है, फिर भी क्रय आदेश प्राप्त संस्था द्वारा भुगतान संबंधित कोई शिकायत नही किया गया जिससे यह स्पष्ट होता है कि वास्तव में क्रय आदेश भेज ही नहीं गये है और स्थानीयफर्मो से सेटिंग कर बिना माल लिये उन्हें भुगतान कर दिया गया। यहां तक कि कुछ क्रय आदेश ऐसी स्थानीय फर्मो को किये गए जो सी.जी.एम.एस.सी. से अनुमोदित ही नही थी। और न ही उन्होंने सी.जी.एम.एस.सी. की टेंडर प्रकिया में भाग लिया था। क्रय आदेश क्रमांक 529 दिनांक 15/10/2014 को में0 इंडियन इम्यूनो लालिकल हैदराबाद को जारी किया गया जबकि उसका भुगतान एक दिन पूर्व दिनांक 14/10/2014 को में अंश मेडिकल रायपुर के बिल क्रमांक 270 से कर दिया गया । इसी प्रकार अन्य बिलो में भी लगभग 1 करोड़ रूपये से ज्यादा का भुगतान अंश मेडिकल रायपुर को किया गया है। जबकी अंश टेंडर में न तो भाग लिया था न ही उनका फार्म की कोई वैक्सीन का दर सी.जी.एम.एस.सी. में अनुमोदित थी. जिसकी शिकायत डी. के सोनी द्वारा कमिश्नर सरगुजा से की गई, उक्त शिकायत की गम्भीरता को देखते हुए कमिश्नर सरगुजा ने शिकायत की जांच तत्काल करा कर कार्यवाही करने का अस्वासन दिया है।
Spread the love
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..