रायपुर (सुयश ग्राम) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित हो गए हैं। मंडल ने पहली बार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट एक साथ जारी किए हैं। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल तीन लाख 96 हजार 284 और 12वीं में दो लाख 72 हजार 828 परीक्षार्थी शामिल हुए थे ।
स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने माध्यमिक शिक्षा मंडल दफ्तर में परिणाम की घोषणा की। पिछली बार की तुलना में इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 79 प्रतिशत लड़कियों ने बाजी मारी है, जबकि लड़कों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 74 प्रतिशत रहा। 10वीं की परीक्षा में रिजल्ट का प्रतिशत 68.04% रहा.. वहीं लड़कों का प्रतिशत 66.42% रहा, जबकि 69 .44% लड़कियां उत्तीर्ण हुई।
शिवकुमार पांडेय- 12वीं के टॉपर रहे- 98.40
संध्या कौशिक- बिलासपुर 97.40 प्रतिशत
3 पर दो है … शुभम गंधवार दुर्ग 97.2%
शुभम कुमार गुप्ता 97.20%
कैसे देखे अपना रिजल्ट
www.cgbse.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं।
More Stories
अच्छी पहल: राजस्व अधिकारियों द्वारा 20 ऑक्सीजन सिलेंडर कोविड केअर यूनिट को दिया दान… समाज को दिया सन्देश
बिग ब्रेकिंग न्यूज़: फिर से कप्लीट लॉक डाउन शुरू। …. कलेक्टर ने किया घोषणा,… 6 अप्रैल से 14 तक जिला होगा कंपलीट लॉकडाउन … आदेश हुआ जारी…
छत्तीसगढ़: कोरोना वैक्सीनेशन की दो डोज लगवाने के बाद भी जांजगीर कलेक्टर फिर हुए पॉजिटिव; कलेक्टर ने ट्वीट कर कही ये बात….