रायपुर।एसजी न्यूज़। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ पहुच रहे है। पीएम मोदी गुरुवार सुबह पौने ग्यारह बजे करीब छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर होंगे। यदि आप मोदी के सभा में भिलाई सामिलित होने जा रहें है या रायपुर भिलाई यात्रा करने वाले है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरुरी है। आप न फसे ट्रैफिक जाम में, प्रधानमंत्री के आने जाने का कार्यक्रम देखकर करें प्लान ।
पार्किंग-सभा स्थल से तीन किलोमीटर दूर होगी
पीएम मोदी को सुनने भिलाई पहुंचने वाले समर्थकों को 1 से 3 किमी तक पैदल चलना पड़ेगा। मोदी के सभास्थल के करीब 1 किमी के दायरे में वीवीआइपी को छोडक़र किसी को वाहन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। समर्थकों के वाहनों को अलग-अलग दिशाओं में इससे पहले रोक दिया जाएगा। पुलिस ने वाहनों की पार्किंग के लिए 35 जगह बनाए हैं।
रूट प्लान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आज भिलाई के जयंती स्टेडियम मैदान में होगी। सभा के लिए अलग-अलग दिशाओं से आने वाली वाहनों के लिए रूट प्लान तैयार किया है।
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर के बताए अनुसार रूट प्लान अलग-अलग इलाकों से आने वाले वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश दिया जाएगा। सिविक सेंटर में पार्किंग करने वाले मोटर साइकिल वालों को सबसे कम करीब एक किमी व रुआबांधा, रिसाली दशहरा मैदान, बंगाली दुर्गा मैदान में पार्किंग करने वालों को सबसे ज्यादा करीब तीन किमी पैदल चलना पड़ेगा।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम
1. प्रधानमंत्री 10:40 बजे रायपुर पहुंचेंगे। 10:55 बजे नया रायपुर स्मार्ट सिटी में एकीकृत कमाण्ड एवं नियंत्रण केन्द्र का लोकार्पण करेंगे ।
2. 12:30 बजे भिलाई के कार्यक्रम स्थल (मंच) पर पहुंचेगे।
3. 12:48 से 1:08 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जगदलपुर से रायपुर के बीच वायु सेवा का शुभारंभ वीडियो लिंक से करेंगे।
4. 1:08 से 1:43 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे।
5. 1.45 बजे प्रधानमंत्री भिलाई से रवाना होकर रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
6. 2:45 बजे वह भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..