दिल्ली डेस्क। एसजी न्यूज। छतीसगढ़ में पुलिस परिवार के आंदोलन के बीच उत्तर प्रदेश से चौकाने वाला एक पत्र वायरल हो रहा है। इस पत्र को अगर सच माने तो छत्तीसगढ़ ही नही देश भर में पुलिस की ड्यूटी और छुटटी न मिलने को लेकर पुलिस कर्मचारी के साथ उसका परिवार परेसान है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के महोबा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां कोतवाली महोबा में तैनात एक सिपाही का परिवार बढ़ाने के लिए छुट्टी का प्रार्थना पत्र वायरल हुआ है। मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद पुलिस के आलाधिकारी अब इस मामले में लीपा-पोती कर जांच करने की बात कह रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मामला महोबा जनपद के कोतवाली नगर का है। यहां पुलिस कॉन्स्टेबल पद पर तैनात सिपाही सोम सिंह ने छुट्टी के लिए आवेदन पत्र दिया था। जिसमें उसने छुट्टी के कारण वाले कालम में परिवार बढ़ाने के लिए लिखा था और 30 दिन का उपार्जित अवकाश लेकर फतेहपुर स्थित अपने घर जाने की मांग की थी।
थानाध्यक्ष ने उसे 45 दिन का अवकाश स्वीकृत भी कर दिया था, लेकिन किसी कारण यह प्रार्थना पत्र वायरल हो गया और मामला मीडिया के संज्ञान आ गया। जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए और अब इस मामले में अभिज्ञता बताते हुए जांच की बात कर रहे हैं। दूसरी ओर अपने वरिष्ठ अधिकारियों के भय से सिपाही सोम सिंह इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहा हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक एन कोलांची का कहना है कि सिपाही ने कोई भी एेसा प्रार्थना पत्र नहीं लिखा और ना ही थानाध्यक्ष ने एेसे किसी पत्र पर अवकाश स्वीकृती दी है। यह पत्र फर्जी है। इसकी जांच की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारियों ने पुलिस की हो रही किरकिरी से बचने के लिए सोम सिंह से दूसरा आवेदन कोई और वजह के केके साथ लिखकर देने को कहा था जिसके बाद उसे अब 45 की जगह 10 दिन की छुटटी दी गयी है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..