रायपुर। एसजी न्यूज। प्रदेश भर के अनियमित कर्मचारी 3 जुलाई से धरने पर चले गए हैं। धरना की सुरुआत में आक्रामकता और बड़ी संख्या होने के बाद कांग्रेस का समर्थन मिलते ही सरकार ने भी बातचीत करने में में देरी नही की। 3 जुलाई की ही रात में विपक्ष के नेता टी. एस. सिंह देव 12 विधायकों के साथ धरना स्थल पर समर्थन देने पहुचे और कहा कि कांग्रेस की सरकार आयी तो मांगे पूरी की जाएंगी।
इधर सरकार की तरफ से रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने रात में ही पहुच गए। सरकार जब भी धरने के कारण आफत में आती है धरना खत्म कराने का जिम्मा रायपुर कलेक्टर ओपी चौधरी को दिया जाता है। सफलता पूर्वक वे सभी धरनों को खत्म भी करते रहे हैं। रायपुर कलेक्टर और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई बातचीत सार्थक रही और कलेक्टर की ओर से इस बात की सूचना दी गयी कि सरकार मांगो पर विचार कर रही है जिसके लिए 5 दिन का समय दिया गया है। कलेक्टर के आश्वासन के बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने अनिशिचत कालीन हड़ताल को 5 दिन के लिए स्थगित करते हुए काम पर लौटने का निर्णय लिया।
काम पर भी विरोध दर्ज कराने का फैसला लिया गया जिसमें पांच दिन तक काम पर अनियमित अनियमित कर्मचारी काली पट्टी बांधकर आएंगे। यदि 5 दिवस के भीतर कोई कार्यवाही नही होती तो पुनः अनिश्चित कालीन हड़ताल पर सभी अनियमित कर्मचारी जाएंगे।
प्रदेशभर में इन कर्मचारियों का पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदेश भर से आई तस्वीरों ने इनकी एकता और विरोध को प्रदर्शित कर रहा है ।
क्या हैं इनकी मांगे
1 प्रदेश के सभी अनियमित कर्मचारी, अधिकारी का नियमितीकरण
2 जॉब सिक्योरिटी
3 विगत दो तीन वर्षों में छंटनी किए हुए अनियमित कर्मचारियों की बहाली
4 समान काम समान वेतन
Spread the love
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..