रायपुर, 30 दिसंबर 2019. प्रदेश में बढ़ते शीतलहर के चलते स्कूलों का टाइम बदला जा रहा है. रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार स्कूलों के समय में बदलाव 10 जनवरी तक प्रभावशील रहेगा. रायपुर के समस्त शासकीय, निजी, अनुदान प्राप्त और मदरसों में नई टाइमिंग लागू होंगे. बच्चों और पालकों की शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों में टाइमिंग बदलाव का फैसला लिया है.
परिवर्तित समय के अनुसार दो पाली में संचालित विद्यालयों में से-
- कनिष्ठ विद्यालयों का समय सुबह साढ़े 8 से दोपहर साढ़े 12 बजे तक एवं
- वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर 12:45 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है.
- वही एक पाली में संचालित विद्यालय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक संचालित होंगे. इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर के हस्ताक्षरित आदेश जारी कर दिया गया है.



Spread the love
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर