दिल्ली, 1 फरवरी 2020. केंद्र सरकार भारत की सभी कंपनियों में से अपनी हिस्सेदारी बेचने के कदम को और आगे बढ़ाते हुए देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी इंडिया की हिस्सेदारी भी बेचने का निर्णय ले लिया है. इसका ऐलान खुद देश के वित्त मंत्री सीतारमण ने आज बजट के अभिभाषण में कहा है.



वित्त मंत्री ने सदन मे कहा है कि एलआईसी के आईपीओ लाकर इसकी हिस्सेदारी बेची जाएगी, साथ ही सीतारमन ने यह भी कहा है कि सरकार ने आईडीबीआई बैंक का भी बचा हुआ हिस्सा बेचने की तैयारी कर रही है. अब वित्त मंत्री ने ही बजट भाषण में सदन पर यह बात कह दी है. इसका तात्पर्य यह है कि देश की सबसे बड़ी कंपनी एलआईसी बिकने के लिए तैयार है.
वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सरकार LIC में अपने हिस्से को बेचेगी. वित्त मंत्री के इस ऐलान के साथ ही विपक्ष की ओर से हंगामा किया गया. वित्त मंत्री ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया गया है
More Stories
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.
10 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार के आरोप आई.एफ.एस. जगदीशन पर, जाँच की फाइल 3 वर्षों से डीएफओ के टेबल में खा रही धूल…. मुख्यमंत्री तक हो चुकी शिकायत…