रायपुर। खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डीजीपी डी एम अवस्थी से बहुचर्चित नान घोटाले की फाइल तलब की है। बताया जा रहा है कि इस घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी के बीच अहम चर्चा होगी। ईओडब्ल्यू और एसीबी की जिम्मेदारी भी डीजीपी अवस्थी के पास है, लिहाजा पूरे मामले की जांच की निगरानी वह खुद करेंगे।
गौरतलब है कि विपक्ष में रहने के दौरान कांग्रेस नान घोटाले का मुद्दा लगातार उठाती रही है। कांग्रेस अपने आरोप में यह कहती रही है कि घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह और उनके परिजनों पर भी गड़बड़ी के आरोप हैं। एंटी करप्शन ब्यूरो और ईओडब्ल्यू इस मामले की जांच साल 2015 से ही कर रहा है। इस मामले में कुल 27 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। 17 लोगों की गिरफ्तारियां हुई थी। नान में चेयरमेन रहे डा.आलोक शुक्ला और प्रबंध निदेशक रहे अनिल टुटेजा के खिलाफ बीते 5 दिसबंर 2018 को ईओडबल्यू ने कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल किया था। दोनों ही अधिकारियों ने निचली अदालत में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी, लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया था।
सत्ता में कांग्रेस सरकार के काबिज होने के बाद मामले में अभियुक्त बनाए गए आईएएस अनिल टुटेजा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच किए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में टुटेजा ने कहा था कि एसीबी के अधिकारियों को दो साल पहले ही नान मामले से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए थे, ऐसे में चुनावों से ठीक पहले 5 दिसंबर को कोर्ट में चालान पेश करना दिखाता है इस मामले में जाँच एजेंसी पर राजनीतिक दबाव था। टुटेजा ने अपने पत्र में कई अहम जानकारियां भी साझा की थी।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर