08 फरवरी 2020, पुलिस ने एक ऐसे कपल को अरेस्ट किया है जिन पर आरोप है कि समुद्र में रोमांस करने के लिए कपल ने अपने 2 साल के बच्चे को गले तक रेत में दबा दिया. ये मामला अर्जेनटीना के ब्यूनस आयर्स के एक बीच का है. पुलिस का कहना है कि एक प्रत्यक्षदर्शी ने इमरजेंसी नंबर पर कॉल करके पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. बीच पर उस वक्त काफी अधिक गर्मी थी और बच्चे को कथित तौर से गर्दन तक रेत में दबा दिया गया था.
सूचना मिलने के करीब 45 मिनट बाद पुलिस अधिकारी बीच पर पहुंचे और बच्चे को रेस्क्यू किया. पुलिस ने कहा है कि बच्चा धूप से जल गया था और भूखा था. पुलिस ने कपल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि महिला के बैग से नशीली दवाएं बरामद की गईं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला और पुरुष की उम्र 29 साल है. पीड़ित बच्चे के पिता जहां अर्जेनटीना के ही रहने वाले हैं, उनकी पार्टनर प्राग की हैं. दोनों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. उनके साथ एक और पुरुष भी था, लेकिन वह पुलिस के आने से पहले भाग खड़ा हुआ.
More Stories
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास कर एक हाथी को जंगल में छोड़ने हवाई जहाज से ले गए 4000किमी दूर…दूसरी तरफ कोर्ट के आदेश के वावजूद छत्तीसगढ़ वन विभाग सोनू हाथी को जंगल में छोड़ने की जगह बनाने जा रहा कुनकी…
लॉकडाउन में व्यवसाय ही नहीं धार्मिक प्रतिष्ठान भी गुजर रहे आर्थिक संकट से,.. मंदिरों का खर्च चलाने कही तोड़ी एफ़डी तो कही गिरवी रखा सोना।