अंबिकापुर। मवेशियों को चराने के लिए गए वृद्घ पर झाड़ियों से निकले भालू ने हमला कर दिया। कुछ देर तक तो वृद्घ पास रखे टांगी से संघर्ष किया, लेकिन भालू उसे पटक दिया।
बचाओ बचाओ की आवाज लगा रहे वृद्घ की पुकार तो सूनसान होने के कारण किसी के कानों तक नही पहुंची, लेकिन मालिक को भालू से संघर्ष करते देख 5 बैलों ने भालू को घेर लिए और सींग से प्रहार कर उसे दूर तक खदेड़ा।
इस तरह बेजुबान बैलों ने अपने मालिक की जान बचाई। बड़े सींग वाले बैलों से घिरा भालू इसके बाद वृद्घ को छोड़कर जंगल की ओर सरपट दौड़ पड़ा। घटना सूरजपुर जिले के ओड़गी थाना क्षेत्र के ग्राम मसनकी की है। 65 वर्षीय शिवरतन केवट ने बताया लगभग 15 मिनट के संघर्ष के बाद भी भालू ने उसे पटक दिया था।
कुछ दूर में एक वृद्घ बैठा था, जो भालू को देख दूसरी ओर भाग गया। उसका शोर सुनकर पालतू बैल दौड़ते पहुंचे। उन्होंने अगर भालू को घेरकर सींग से हमला नहीं किया होता तो जान बचना मुश्किल था।
More Stories
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा
जैव विविधता बोर्ड के मुखिया ने चाटुकारिता का लगाया तड़का: गिधवा-परसदा पक्षी उत्सव में ऐसे मचाये कई रात तक शोर कि पक्षी क्या शेर भी भाग जाय….. क्या पक्षियों का ये संरक्षण है?? मुख्यमंत्री को गुमराह कर पक्षियों के बीच उतरवाए हेलीकाप्टर