नई दिल्ली, 04 मार्च 2020. इटली से भारत घूमने आए 15 सैलानी कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए हैं. दरअसल इटली में कोरोना वायरस के कई मामले सामने आ चुके है. ऐसे में कल दोपहर राजधानी दिल्ली पहुंचने पर 21 सैनालियों को अलग-थलग रखा गया था. अखिल भारतीय आयुविज्ञान संस्था (AIIMS) में इन सभी सैलानियों के सैंपल की जांच गई, तो 21 में से 15 सैलानी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए. खबर है कि इन सभी 15 मरीजों को हरियाणा के छावला स्थित ITBP के कैंप में आइसोलेशन में रखा गया है.
पूरे विश्व का देखे रियल टाइम डाटा
चीन ही नहीं अब कोरोना वायरस विश्व के सैकड़ो देश में फ़ैल चुका है, कोरोना वायरस से पूरे विश्व में अब तक 93025 से अधिक लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमे अभी तक 3201 मौत हो चुकी है.
ऐसे देखे रियल टाइम डाटा कहा कितना प्रभावित है कोरोना वायरस से
https://infographics.channelnewsasia.com/wuhan/gmap.html
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..