रायपुर/दिल्ली डेस्क। एसजी न्यूज। राजनांदगांव के पीटीएस में पुलिस जवानों द्वारा कबर बिज्जू को मारने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। इस खबर को एसजी न्यूज ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री श्रीमती मेनका गांधी के यहा से कार्यवाही हेतु राजनांदगांव एसपी और डीएफओ को ई-मेल किया गया है। कार्यवाही हेतु श्रीमती मेनका गांधी के यहां से ई-मेल हुआ है इसकी खबर एसजी न्यूज़ के दिल्ली कार्यालय को मिली थी जिसके बाद इस खबर की पुष्टि राजनांदगांव एसपी श्री अग्रवाल और डीएफओ श्री मोहम्मद शाहिद ने भी की है।
एसजी न्यूज़ से बात करते हुए एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने मामले को कार्यवाही हेतु डीएफओ राजनांदगांव को भेज दिया है चूंकि मामला वन्य जीव से है इसलिए वही कार्यवाही करेंगे।
वन विभाग ने गठित की जांच कमेटी
राजनांदगांव डीएफओ श्री मोहम्मद शाहिद ने एसजी न्यूज को बताया कि मामला संज्ञान में आया है उसके बाद एक जांच कमेटी गठित की है जांच के उपरांत नियमतः कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि राजनांदगांव के पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में दो दिन पहले बंदूक की गोली और लाठियों से बरबरतापूर्वक मारे गये कबर बिज्जू को मारने का मामला सामने आया है। मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करने के लिये अब अन्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संगठन के साथ स्थानीय वन्यजीव प्रेमी भी आ गये है। गौरतलब है कि कबर बिज्जू मानव पर हमला नही करता, छोटे प्राणी जैसे चूहे इत्यादि खाता है तथा जिस वक्त मारा गया उस उक्त वह आक्रमक तथा हिंसक भी नहीं था और किसी भी कर्मी पर उसने बचाव में हमला भी नहीं किया उसके बावजूद मार डाला गया।
ज्ञात हो कि कबर बिज्जू अर्थात् CIVETS छोटे प्राणियों जैसे चूहे इत्यादि का शिकार करता है। यह मानव पर हमला नहीं करता। वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की अनुसूची दो के भाग दो में 1-A स्थान पर CIVETS अनुसूचित है जिसको मारने पर तीन साल तक की सजा या रू. 25000 जुर्माना या दोनों हो सकता है।
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस विभाग में विजेता ,एसडीओपी विकास पाटले के अनूठी पहल की सर्वत्र सराहना
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…