रायपुर, 28 दिसंबर 2019. पार्षदों के निर्वाचन के बाद महापौर कौन प्रतीक्षा जोरो पर है. इस विषय में राज्य निर्वाचन कार्यालय ने महापौर चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. उक्त पत्र का हवाला देते हुए नगर निगम आयुक्त ने आयुक्त शिव अनंत तायल ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को महापौर निर्वाचन का कार्याक्रम सम्बन्धी पत्र जारी किया है. आयुक्त के पत्र के अनुसार राजधानी रायपुर में 6 जनवरी को महापौर और सभापति का चुनाव होगा. इससे पहले पार्षदों का शपथग्रहण होगा. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. नामांकन के बाद मतदान और मतगणना होगी.



Spread the love
More Stories
ऑस्ट्रेलिया नहीं, अब भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा