अंबिकापुर, 22 फ़रवरी 2020. सरगुजा रियाशत की राजमाता के श्रद्धाञ्जजी कार्यक्रम में उस समय अचानक अफरातफरी मच गयी जब छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रमुख अजीत जोगी की अचानक तबियक खराब हो गई है. मंच पर सीनियर जोगी अचानक बेहोश हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबिकापुर राज पैलेस प्रांगण में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माता देवेन्द्र कुमारी के निधन के बाद तेरहवी का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में सूबे के कई बड़े नेता और अधिकारी शामिल होने वाले थे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार सुबह दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन से कोठी घर अजीत जोगी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि जैसे ही अजीत जोगी मंच पर पहुंचे उनकी तबियत बिगड़ने लगी. वे बेहोश हो गए. आस-पास मौजूद कार्यकर्ताओं ने फौरन उन्हें उनके पर्सनल एंबुलेंस में ले गए. वहां उनके निजी डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज करने फिलहाल चालू कर दिया है. विशेषज्ञों की टीम उन पर सतत निगरानी कर रही है.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..