भोपाल/कर्णाटक, 18 मार्च 2020. मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी सियासी घमासान के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह मध्य प्रदेश के 21 कांग्रेस विधायक जो वर्तमान में शहर के रमाडा होटल में ठहरे हुए हैं उनसे मिलने के लिए कर्नाटक के बेंगलुरू पहुंचे हैं। जब पुलिस के द्वारा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को रमाडा होटल में अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली तो वह पास में ही धरने पर बैठ गए।
मैं गांधीवादी आदमी हूं मैंने कहा मैं गांधीवादी आदमी हूं मेरे पास न बम है, न पिस्तौल है, न हथियार है, न रायफल
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार हूं, 26 मार्च को मतदान होना है। मेरे 22 विधायक यहां रोके हुए हैं। वो लोग मुझसे बात करना चाहते हैं। उनके फोन छीन लिए गए हैं। पुलिस वाले उनसे बात भी नहीं करने दे रहे हैं। कहते हैं कि इनकी सुरक्षा को खतरा है। मैं गांधीवादी आदमी हूं मैंने कहा मैं गांधीवादी आदमी हूं मेरे पास न बम है, न पिस्तौल है, न हथियार है, न रायफल है। मुझे अकेले ले जाएं उनसे मिलवा दें। मुझे संतुष्टि हो जाएगी मैं वापिस चला जाऊंगा।
पुलिस ने लिया उन्हें हिरासत में
धरने से नहीं हटने पर पुलिस ने उन्हें अब हिरासत में ले लिया है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बेंगलुरू के अमृताहल्ली पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। उनका कहना है कि वह अब भूख हड़ताल पर हैं। उन्हें निवारक (प्रिवेंटिव) गिरफ्तारी के तहत रखा गया है।
More Stories
गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हुआ सद्भावना क्रिकेट मैच में पुलिस विभाग में विजेता ,एसडीओपी विकास पाटले के अनूठी पहल की सर्वत्र सराहना
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…