रायपुर 27 फरवरी 2020। सुबह होते ही इनकम टैक्स विभाग ने प्रदेश की राजधानी में धावा बोल दिया। विभाग ने यहां कई हाई प्रोफाइल लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की है। कार्यवाही में सबसे बड़ा नाम महापौर एजाज ढेबर का है जिनके कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। छापेमारी सुबह करीब 7 बजे से शुरू हुई.
कोई नहीं है लोकल पुलिस का आदमी
छत्तीसगढ़ के नामचीन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की खबर को पूरी तरह से गुप्त रखा गया है। यहां तक कि लोकल पुलिस तक को खबर नहीं दी गयी, इस पूरी कार्रवाई में सीआरपीएफ को शामिल किया गया है।
30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ कार्यवाही
प्राप्त जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स विभाग ने प्रदेश के करीब 30 से ज्यादा ठिकानों पर अलग-अलग टीमों बना कर कार्यवाही कर रही है। अगले दो दिन में उजागर होने की उम्मीद है.कई नेताओं के यहाँ कार्यवाही हो सकती है.
इन दिग्गजों के ठिकानों पर हो रही आईटी की जांच
मिली जानकारी के मुताबिक, आईएएस अनिल टूटेजा, पूर्व सीएस विवेक ढांढ के ठिकानों पर आयकर की टीम ने दबिश दी है. इनके अलावा कारोबारी पप्पू भाटिया, कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा, पार्लर व ट्यूटोरियल संचालक मिनाक्षी टुटेजा, हास्पीटल संचालक ए फरिश्ता, सीए कमलेश्वर जैन, सीए संजय संचेती, आबकारी विभाग के ओएसडी और बेवरेज कारपोरेशन के एमडी अरूणपति त्रिपाठी के ठिकानों पर भी आयकर की जांच चल रही है. आईएएस अनिल टूटेजा प्रदेश सरकार के काफी करीबी माने जाते हैं.
छत्तीसगढ़ में पालटिकल फंडिंग के भी बड़े इनपुट केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम को मिली
खबर ये भी आ रही है कि दोपहर तक और भी जगहों से अफसर रायपुर पहुंचेंगे। जानकारी के मुताबिक इस पूरी कार्रवाई में सेंट्रल डिपार्टमेंट की कई अलग-अलग एजेंसियां शामिल हैं। खबर तो ये भी आ रही है कि छत्तीसगढ़ में पालटिकल फंडिंग के भी बड़े इनपुट केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम को मिली थी, जिसके आधार पर ही ये कार्रवाई की गयी है। अटकलें लग रही है कि कई चौकाने वाले खुलासे इस छापेमारी के बाद हो सकती है।
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..