जगदलपुर, 25 फ़रवरी 2020. मंगलवार को एक हादसा हो गया. शहर के नगरनार इलाके के निर्माणाधीन स्टील प्लांट के कन्वेयर बेल्ट सहित रॉ मटेरियल हैडंलिंग सिस्टम में आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही पूरे प्लांट के अंदर अफता-तफरी का माहौल बन गया. काफी मशक्कत के बाद प्लांट के अंदर मौजूद फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंधन प्लांट के अंदर मौजूद किसी भी मजदूर को इस हादसे की कोई भनक तक नहीं होने दी गई. बताया जा रहा है कि प्लांट के अंदर जहां पर आग लगी वहां बेल्डिग का काम चल रहा था. उसकी चिनगारी से ये हादसा हो सकता है. फिलहाल, प्रबंधन की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कैसे लगी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेडंलिंग मशीन की टेस्टिग के दौरान कनवेयर ब्लेट में घषर्ण होने की वजह से आग ने इतना भयावह रूप ले लिया. यह प्लांट अभी निर्माणाधीन है, अब इस घटना के बाद आशंका जताई जा रही है कि प्लांट के शुरू होने के बाद और भी बड़ा हादसा हो सकता है.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..