जशपुर, 19 फ़रवरी 2020. जिला मुख्यालय में एक परिवार प्रशासन की अनदेखी के कारण जल समाधि लेने को मजबूर है. एक गरीब परिवार का पूरा घर धीरे-धीरे डूबने की कगार पर है. पीड़ित परिवार ने कई बार अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन प्रशासन से कोई मदद नहीं मिलने की वजह से परिवार अब जल समाधि लेने की बात कह रहा है.
कलेक्टर कार्यालय से महज 200 मीटर दूर
जशपुर कलेक्टर कार्यालय से महज 200 मीटर की दूरी पर पुष्पा यादव का घर है. पुष्पा के अनुसार उनके घर के बगल में एक नाला था, लेकिन नाले की जमीन को अपना बताकर एक व्यक्ति ने उस नाले को मिट्टी से पाटकर बन्द कर दिया, जिसके बाद नाले से बहने वाला पानी धीरे-धीरे इनके घर मे घुस रहा है. पिछले तीन महीनों से लगातार पानी घुसने की वजह से अब इनके घर में घुटने-घुटने तक पानी भर गया है. घर में पानी घुसने की वजह से 7 सदस्यों का ये परिवार एक कमरे में नारकीय जीवन जीने को मजबूर है. घर मे पानी भरने की वजह से सांप और बिच्छू घर में घुस आते हैं और लगातार पानी मे रहने से मकान अब गिरने की कगार पर है, जिससे इनकी जान को खतरा भी बना हुआ है. पीड़ित परिवार ने नगर पालिका के सीएमओ समेत जिले के आला अधिकारियों से मिलकर कई बार समस्या के निराकरण की मांग की, लेकिन आज तक इन्हें कोई मदद नहीं मिली है, जिससे ये परिवार अब जल समाधि लेने की बात कह रहा है.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..