सूरजपुर, 21 फ़रवरी 2020. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में अवैध नशीले पदार्थो का तस्करी की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी. पुलिस ने गांजा तस्करी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें एक नवनिर्वाचित जनपद सदस्य भी शामिल है.



सूरजपुर के रामानुजनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक एक्सयूवी कार में ओडिशा से गांजा लाया जा रहा है, जिसके बाद सुबह छह बजे पुलिस ने गणेशपुर के पास घेराबंदी कर कार को रुकवाया. कार की जांच में लगभग 46 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपियों में एक आरोपी रामानुजनगर जनपद क्षेत्र क्रमांक 18 केशवनगर का नव निर्वाचित सदस्य कृष्णा साहू है.



जिले में खप रहा बाहर का गांजा
पुलिस थाना प्रभारी गोपाल ध्रुवे ने बताया कि आरोपी कृष्णा साहू से पूछताछ में पता चला है कि वो पूर्व में भी गांजा बिक्री का काम करता रहा है. दूसरे राज्य से गांजा लाकर सूरजपुर जिलें में आरोपी खपाता था. पुलिस मुख्य आरोपी कृष्णा साहू के नव निर्वाचित जनपद सदस्य की पुष्टि के लिए जनपद कार्यालय से दस्तावेज मंगवा रही है. फिलहाल रामानुजनगर पुलिस सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर और भी गांजा तस्करी कि जानकारी जुटाने के लिए पूछताछ में जुटी हुई है.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..