रायपुर, 20 दिसंबर 2019 । चिकित्सा शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय के संयुक्त संचालक एवं अस्पताल अधीक्षक डॉ. विवेक चौधरी को पद से हटाते हुए उनके स्थान पर डॉ. विनीत जैन की नियुक्ति की गई है.



चिकित्सा शिक्षा विभाग में अवर सचिव सुनील नारायणिया की ओर से जारी आदेश में डॉ. चौधरी को अंबेडकर अस्पताल के रेडियोथेरेपी विभाग में संचालक सह प्राध्यापक बरकरार रखा है. वहीं पं जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में अस्थिरोग विभाग के प्राध्यापक को अंबेडकर अस्पताल के संयुक्त संचालक सह अस्पताल अधीक्षक नियुक्त किया है.
ज्ञात हो कि डॉ विवेक चौधरी ने एक डॉक्टर को हॉस्पिटल से जाँच के दौरान बाहर निकल दिया था जो बात चीफ सेक्रेटरी तक पहुंची थी
More Stories
ऑस्ट्रेलिया नहीं, अब भारत में है दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा