कवर्धा, 18 फ़रवरी 2018. जिले में शाला संगवारी शिक्षिका से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता आदिवासी समाज की है. पीड़िता की शिकायत पर तारेगांव थाने की पुलिस ने गैंगरेप का केस दर्ज किया है. एफआईआर के मुताबिक आरोपी शव ढोने वाले वाहन मुक्तांजलि (शव वाहन) में आए थे और उन्होंने उसमें शिक्षिका का अपहरण कर उससे गैंगरेप किया.
कवर्धा पुलिस के अनुसार जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को दलदली के जंगलों में पीड़िता के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़िता के मुताबिक तीन आरोपी एमपी पासिंग वाले शव वाहन में दलदली आए थे. उन्होंने उसी वाहन से शिक्षिका का अपहरण किया और उसमें ही उसके साथ गलत काम किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पीड़िता को जंगल में छोड़कर भाग गए.
मध्यप्रदेश से वारदात के जुड़े लिंक
थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने मीडिया को बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि एमपी पासिंग वाहन का जुर्म में इस्तेमाल किया गया है. जिस जगह ये घटना हुई वो मध्य प्रदेश के दिनौरी सीमा से लगी है. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि आरोपी वहां से किसी का शव लेकर दलदली आए हों और वापसी के दौरान वारदात को अंजाम दिया. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग और एमपी पुलिस से जानकारी मांगी गई है.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..