रायपुर। एसजी न्यूज।बहुप्रतीक्षित शिक्षाकर्मियों की रमन सरकार ने मुंहमांगी मुराद पूरी कर दी है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी शिक्षाकर्मियों के संविलियन का ऐलान कर दिया है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने शिक्षाकर्मियों के संविलियन के फैसले पर मुहर लगायी। कैबिनेट के फैसले के बाद प्रदेश के एक लाख 80 हजार शिक्षाकर्मियों में 1 लाख 2 हजार शिक्षाकर्मियों को संविलियन के बाद वित्तीय लाभ मिलने लगेगा। जबकि अगले साल 10 हजार और शिक्षाकर्मियों और उसके अगले साल 10 हजार शिक्षाकर्मियों को वित्तीय लाभ मिलने लगेगा।
शिक्षाकर्मियों के संविलियन से जुड़ी शर्तों के मुताबिक 8 साल की सेवा पूरी कर चुके शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया जायेगा। संविलियन के लिए तय सीमा एक जुलाई 2018 रखी गयी है। संविलियन के इस फैसले से राज्य सरकार के खजाने पर 1346 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
Share on:
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..