रायपुर 27 दिसंबर 2019। राजधानी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो चुका है. कार्यक्रम के अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की। राहुल गाँधी ने कहा कि वर्तमान समय देश में सबसे सुदृढ़ अर्थव्यवस्था किसी प्रदेश की है, तो वो छत्तीसगढ़ की है। आगे कहा ऐसा इसलिए हो पाया, क्योंकि यहां की सरकार ने आदिवासियों, गरीबों और पिछड़े लोगों की बातो को सुना, उन्हें अधिकार देने की कोशिश की ।
जहां आदिवासियों की बात होती है तो तुरंत आ जाता हूं
राहुल गाँधी ने कहा बघेल जी ने कुछ दिन पहले आकर मुझसे कहा था कि आदिवासियों के नृत्य के कार्यक्रम रायपुर में होने हैं, आपको आना है… मैंने तुरंत हां कर दिया…सवाल पूछने की भी जरूरत नहीं थी, क्योंकि जहां आदिवासियों की बात होती है तो तुरंत आ जाता हूं
हमें लगता है कि सिर्फ नृत्य के आयोजन में ही आपको शामिल नहीं किया जाना चाहिये.. बल्कि आपके विचारों को भी शामिल किया जाना चाहिये, मुझे खुशी है कि आदिवासियों की बात छत्तीसगढ़ सरकार में सुनाई पड़ रही है… छत्तीसगढ़ सरकार तेंदुपत्ता के समर्थम मूल्य, केस वापसी, जमीन लौटाने की बात में आदिवासियों की बात सुनी, इस सरकार में सबकी आवाज सुनाई पड़ रही है
राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर इसरों में साधा निशाना
राहुल गाँधी अपने सम्बोधन में कहा देश में क्या हो रहा है. बाकि प्रदेशों में क्या हो रहा है, वो आपको पता है. किसानों की आत्महत्या, कमजोर अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी सब की स्थिति सामने हैं, मैं आज भी कहता हूं कि आदिवासियों, पिछड़े गरीबों को साथ लिये बिना अर्थव्यवस्था नहीं सुधारी जा सकती, जब तक लोगों को जोड़ने की कोशिश नहीं होगी, जब तक उनकी आवाज विधानसभा, लोकसभा में नहीं सुनाई देगी, तब तक अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी सुधर नहीं सकती
अगर आप आवाज नहीं सुनोगे, गलत जीएसटी, नोटबंदी लागू करोगे, तो अर्थव्यवस्था बेहतर नहीं हो सकती। छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था दूसरे प्रदेशों से बेहतर है,. इसका प्रभाव दिखता है, दो मिनट में दिखता है. अर्थव्यवस्था मजबूत है, हिंसा कम हुई है, भाई को भाई से लड़ाकर देश का फायदा नहीं हो सकता है”
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.