रायपुर 14 जनवरी 2020। रायपुर नगर निगम कमिश्नर शिव अनंत तायल को सरकार ने बेमेतरा जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया है। रायपुर कमिश्नर रहते हुए शिव अनंत तायल ने निगम के चुनावी वर्ष में भी बेहतरीन निर्विवाद काम किया है नतीजन सरकार ने उनके काम और क्षमता को देखते हुए कलेक्टर की पोस्टिंग दी है.
राज्य सरकार ने तीन आईएएस के ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिये है। जिनमे सौरभ कुमार को रायपुर नगर निगम का नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं शिखा राजपूत जो कलेक्टर बेमेतरा थी, को पेंड्रा-गौरेला-मरवाही जिले का नया ओएसडी बनाया गया है।
सौरभ कुमार 2009 बैच के IAS हैं, इससे पहले वो दंतेवाड़ा के कलेक्टर रह चुके हैं। सौरभ कुमार फिलहाल महिला बाल विकास विभाग एंव संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग थे।
वहीं शिखा राजपूत को बेमेतरा कलेक्टर से नया जिला पेड्रा-गौरेला-मरवाही का नया ओएसडी बनाया गया है। 2009 बैच की अफसर शिखा नये जिला पूर्ण अस्तित्तव में आ जाने के बाद जिले की कलेक्टर हो सकती है।



More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
करोनाकाल मे खरीदी गई 2 दर्जन से भी अधिक चमचमाती ब्लैक scorpio……..कैम्पा मद वन विभाग में बना शक्ति प्रदर्शन का जरिया?? …..विभाग में अधिकारियों के सैकड़ों तबादले फिर भी कैम्पा के सीईओ भाजपा शासन से अब तक जमे है, विधानसभा में उठा मामला
वन विभाग की लापरवाही से पैंगोलिन का शिकारगढ़ बना छत्तीसगढ….. इसके खाल की चीन में है सबसे ज्यादा मांग, विधानसभा में उठ सकता है मुद्दा