जांजगीर-चांपा, 04 फ़रवरी 2020. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में मतदान कर्मियों को ले जा रही बस सड़क हादसे का शिकार हो गई. तीसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद मतदान कर्मी वापस लौट रहे थे. इस दौरान सुवाडेरा गांव के पास उनकी बस अनियंत्रित हो गई और पुल से तकरीबन 20 फीट नीचे जा गिरी. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में 30 लोग सवार थे. हादसे में 12 लोगों को गंभीर चोट आई है, तो वहीं 4 की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों का इलाज सक्ति अस्पताल में किया जा हा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे. फिलहाल, मतदान सामग्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
दरअसल जांजगीर चांपा जिले के ग्राम सुवाडेरा में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सक्ति विकासखंड से तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराकर वापस लौट रही मतदान कर्मियों से भरी बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 20 फीट नीचे नाले में जा गिरी. बस में सक्ति विकासखंड के ग्राम सरवानी, ग्राम लहंगा सहित अलग-अलग 6 मतदान केंद्रों के मतदानकर्मी, मतदान सामग्री लेकर वापस सक्ति लौट रहे थे. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना डायल 112 और पुलिस को दी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग एवं राहत दल की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को बस से बाहर निकलकर तत्काल सक्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया.
More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..