मुख्य विन्दु …
हाईवे में भी मिलेगी शराब, हाईवे के किनारे बार पर लगी रोक भी हटा दी गई.
3 स्टार से उपर के रेस्टोरेंट बार रात 12 बजे तक खुलेंगे.
शराब दुकाने 12 बजे दिन से रात 11 तक खुलेंगी।
रायपुर, 18 मार्च 2020. छत्तीसगढ़ सरकार ने मदिरा प्रेमियों के लिए सुविधाएं बढ़ा दी है. अब सुलभ और ज्यादा समय तक मदिरा का होगी। आबकारी विभाग ने साल 2020-21 के लिए नई पॉलिसी जारी कर दी है. अब रात 11 बजे तक बार खुले रहेंगे. वहीं हाईवे के किनारे बार पर लगी रोक भी हटा ली गई है. यानी की नए बार अब खुल सकेंगे. नई आबकारी नीति के तहत समय में 1 घंटे की वृद्धि की गई है. अब दोपहर 12 से रात 11 बजे तक बार खुले रहेंगे, जबकि 3 स्टार से उपर के रेस्टोरेंट बार (BAR) रात 12 बजे तक खुलेंगे.
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद हाईवे के किनारे बड़ी संख्या में बार बंद हो गए थे. लेकिन अब नए बार खोले जाएंगे. राज्य आबकारी आयुक्त कार्यालय ने नए वित्तीय वर्ष के लिए सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी किए गए है.



More Stories
वन विभाग में अधिकारीयों के बीच 18.5 प्रतिशत कमीशन बाटने के विवाद में, 800 मजदूर 6 महीने से भटक रहे मजदूरी भुगतान को??? काम के बाद भी पेट की भूख के लिए कराह रहे मजदूर….. रेंजर का आरोप डीएफओ 18.5 प्रतिशत मांग रही मजदूरी भुगतान में कमीशन….
मुख्य वन संरक्षक बड़गैयया को सूचना आयोग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस…. कहा ..”क्यों नहीं आप के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा की जावे”…. डीएफओ को भी जारी हुआ 25000 अर्थदंड का नोटिस…
प्रदेश के इतिहास में पहली घटना: किसी अधिकारी के ट्रांसफर के विरोध में बड़ी संख्या में सैकड़ो किलोमीटर की दूरी तय कर जनता पहुंची राजधानी मंत्री के बगले… मंत्री बगले के सामने कतार लगाकर किया प्रदर्शन..