मुंबई, 25 दिसंबर 2019. महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने केंद्र से नामी-गिरामी हस्तियों की सुरक्षा के स्तर में बदलाव करने की सिफारिश की है. प्रदेश सरकार ने अन्ना हजारे की सुरक्षा Y+ से बढ़ाकर Z+ करने की सिफारिश की है.
वहीं,आदित्य ठाकरे की सुरक्षा Y+ से बढ़ाकर Z+ करने की सिफारिश की है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे की Y श्रेणी की सुरक्षा हटाने और पूर्व राज्यपाल राम नाइक की Z+ सुरक्षा को कम कर X श्रेणी की करने की अनुशंसा की गई है. इसके इसके अलावा उज्ज्वल निकम, नारायण राणे, आशीष शेलार और प्रसाद लाड की सुरक्षा को लेकर भी अहम फैसले लिए गए हैं. राज्य सरकार की स्टेट थ्रेट परसेप्शन कमेटी ने केंद्र सरकार से इसकी सिफारिश की है. बता दें कि उज्ज्वल निकम वरिष्ठ वकील हैं और वर्ष 2008 के मुंबई हमले के गुनहगार अजमल कसाब के खिलाफ केस लड़ा था.
इनकी सुरक्षा कम करने या हटाने की सिफारिश
महाराष्ट्र सरकार ने इसके अलावा बीजेपी के कई नेताओं और एक सीनियर वकील की सुरक्षा को कम करने या हटाने की भी सिफारिश की है. उद्धव सरकार ने प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे की Y श्रेणी की सुरक्षा को हटाने की सिफारिश की है. उनका एस्कॉर्ट हटाने की अनुशंसा की है. इसके अलावा पूर्व राज्यपाल राम नाइक की Z+ सुरक्षा को कम कर X श्रेणी करने की बात भी कही गई है. इसके अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नारायण राणे की सुरक्षा Y+ से घटाकर Y करने की अनुशंसा की गई है. इसके अलावा बीजेपी के अन्य नेता आशीष शेलार और प्रसाद लाड की Y श्रेणी की सुरक्षा खत्म करने की सिफारिश की गई है.
More Stories
DFO सायकल से 20 किमी सुबह ही पहुचे आरामिल छापा मारने… अधीनस्थ पहुचे 2 घंटे बाद… बड़ी पहुंच रखने वाले के आरामिल को अवैध लकड़ी के चलते किया सील..
घर और कार्यालय के सामने सड़क के ऊपर सड़क बनाने से घर हुआ रोड से नीचे….. ऐसी सड़क बनाने से पूरा शहर है परेशान, घरों में घुसता है पानी…..हाई कोर्ट ने छत्तीसगढ़ शासन से मांगा जवाब, ……कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता की परेशानी सही है।।।
1 मार्च से पेट्रोल-डीजल के भाव अब दूध भी होगा 100 रुपए लीटर, किसानो ने जारी किया फरमान….भाजपा नेताओं के गाँवो में घूमने पर लगा बैन.